वह ऐतिहासिक पल बस कुछ ही वक्त दूर है जब हमारा चंद्रयान चंद्रमा की सतह को चूमेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो सेंटर पहुंच चुके हैं. यहां वे चांद की सतह पर लैंडर विक्रम की सॉफ्ट लैंडिंग देखेंगे. उनके साथ देश के अलग अलग हिस्सों से चुन कर आए 60 बच्चे भी इसरो सेंटर में मौजूद हैं. चंद्रमा की सतह पर उतरने के बाद चंद्रयान-2 चांद पर जिंदगी की संभावनाओं की तलाश करेगा. चांद पर इंसान के बसने की संभावनाओं को खोजेगा. चंद्रयान दुनिया को यह भी बताएगा कि चांद की सतह के नीचे कौन-कौन से रहस्य हैं?
Prime Minister Narendra Modi has reached Telemetry Tracking and Command Network centre of the Indian Space Research Organization in Bengaluru, which is tracking progress of Chandrayaan-2. A few seconds ago, ISRO chief K Sivan was seen briefing Prime Minister Narendra Modi.