scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर पीएम मोदी का दौरा, 11000 फीट की ऊंचाई से द‍िया ये संदेश

LAC पर पीएम मोदी का दौरा, 11000 फीट की ऊंचाई से द‍िया ये संदेश

चीन से सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह के नीमू फॉरवर्ड पोस्ट पहुंचे. देश के प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर देश के जवानों को जोश हाई लेवल पर पहुंच गया. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरत के जयकारे लगे. इसके बाद उन्होंने दुश्मन देश को नजर में रखते हुए जवानों के बीच साफ संदेश द‍िया क‍ि हमें दुश्मन से सख्ती से न‍िपटना है.

Advertisement
Advertisement