प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में 50,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित किया. स्टेडियम में मौजूद लगभग 50,000 लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हाउडी मोदी के जवाब में कहा कि भारत में सब कुछ अच्छा है. उन्होंने इसे बड़े ही रोचक अंदाज में हिंदी के अलावा कई भाषाओं में कहा, भारत में सब अच्छा है. देखिए वीडियो.
While responding to the actual meaning of Howdy, Modi, Prime Minister Modi used almost 10 languages to say that everything is fine in India. Prime Minister was addressing the event in NRG stadium in Houstan, America. Watch video.