scorecardresearch
 
Advertisement

उल्टा चोर चौकीदार को डांटे: PM मोदी

उल्टा चोर चौकीदार को डांटे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो बात बाहर बोली जाती है वही अंदर बोली जाती है, मतलब यह सिद्ध हो गया कि कांग्रेस के लोग बाहर और अंदर अलग-अलग बात बोलती है, क्योंकि वह झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर आपकी आदत खराब हो गई है, आपको सच सुनने में दिक्कत होती है. संस्थाओं को बर्बाद करने के आरोप पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उल्टा चोर आज चौकीदार को डांट रहा है. सेना को अपमानित किया आपने, आपातकाल लगाया आपने, सेना प्रमुख को गुंडा कहा गया, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए, तख्तापलट की खबरें बनाई गईं, यह सेना का अपमान है.

Prime Minister Narendra Modi attack on the opposition during his speech in Lok Sabha and said, "Kharge ji was saying that what Modi ji says in public that's what the President says in the Parliament. That has been proven that we are telling the truth. I am thankful that you (Kharge) registered. We say the truth in public, in the Parliament and everywhere. It is your problem that you don't have the habit to hear the truth. You have lied so much that you are out of the habit to hear the truth." He also said, "You say that Modi destroyed the Independent Institutions? 'ulta chor Chowkidaar ko daante."

Advertisement
Advertisement