scorecardresearch
 
Advertisement

BJP नेताओं की जुबान से चिपक गया है पाकिस्तान

BJP नेताओं की जुबान से चिपक गया है पाकिस्तान

पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारे की धज्जियां समय-समय पर बीजेपी के नेता उड़ाते रहते हैं.  इस फेहरिस्त में अब ताजा नाम जुड़ गया है रुड़की के ज्वालापुर के बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ का.  सुरेश राठौड़ ने अपनी विधानसभा सीट के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहकर संबोधित  किया. एक तरफ पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र देते हैं. दूसरी तरफ रुड़की ज्वालापुर से बीजेपी विधायक को बोल सुनिए.  विधायक महोदय रुड़की के धनोरी में 2 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने आए थे.  लेकिन भाषण के दौरान बीजेपी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम आबादी वाले इलाके को पाकिस्तान कहकर संबोधित कर रहे हैं.

BJP MLA Suresh Rathore stoked a controversy after calling a particular area within the limits of his assembly constituency as total Pakistan. A video of the incident is now making rounds on social media. In the video clip, Rathore is seen addressing a gathering in his constituency while apprising people about the road construction work undertaken in his assembly segment.

Advertisement
Advertisement