scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकवाद का सामना करने मजबूती से खड़े हैं भारत-फ्रांस- PM मोदी

आतंकवाद का सामना करने मजबूती से खड़े हैं भारत-फ्रांस- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं. यहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और तकनीक के समावेशी विकास की चुनौतियों का सामना करने के लिए फ्रांस और भारत एक साथ मजबूती से खड़े हैं. हम दोनों देशों ने ठोस कदम भी उठाए हैं. देखिए पीएम मोदी का पूरा भाषण.

Prime Minister Narendra Modi have reached France to be a part of G-7 summit where PM Modi held a bilateral meeting with France President Emmanuel Macron. PM Modi said that at present time France and India are stood strong to face challenges of terrorism, Climate change, environment and overall development of technology. Watch video.

Advertisement
Advertisement