scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम, बोले मोदी

राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम, बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने के बाद दिए गए भाषण में कहा कि राममंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोडने का उपक्रम है. ये महोत्सव है- विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का. नर को नारायण से जोड़ने का. लोक को आस्था से जोड़ने का. वर्तमान को अतीत से जोड़ने का. और स्वं को संस्कार से जोड़ने का. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi, who led the Ram Mandir bhoomi pujan ceremony in Ayodhya on Wednesday in a landmark event for the Ram Janmabhoomi agitation, said that Lord Ram Temple building process is to connect the nation. This is the festival to connect the belief to exist. It is the process of connecting nar to narayana. Watch full video.

Advertisement
Advertisement