scorecardresearch
 
Advertisement

Olympic पदकवीरों को PM Modi ने खिलाया चूरमा, सुनाया Atal Bihari का किस्सा

Olympic पदकवीरों को PM Modi ने खिलाया चूरमा, सुनाया Atal Bihari का किस्सा

टोक्यो ओलंपिक में भारत का परचम लहराकर लौटे ओलंपिक खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने सोमवार को मुलाकात की थी. इन सबके बीच प्रधानमंत्री से इन खिलाड़ियों के मुलाकात अनदेखा वीडियो सामने आया. इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से उनका हालचाल जाना, साथ ही उनसे ओलंपिक खेलों के अनुभव के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को कई उपहार भी दिए. इसके अलावा पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा सहित अन्य खिलाड़ियों को चूरमा भी खिलाया. प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से बात कर अगले 2024 ओलंपिक के लिए भी उत्साह बढ़ाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

PM Modi on Monday met the Olympic players who returned after waving India's flag in the Tokyo Olympics. In the midst of all this, an unseen video of the meeting of these players with the Prime Minister surfaced. During this, PM Modi fed Churma to other players including Neeraj Chopra. Talking to all the players, the Prime Minister also encouraged them for the next 2024 Olympics. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement