scorecardresearch
 
Advertisement

2010 में भी कांग्रेस लाई थी NPR, हमारी सरकार में लोगों को क्यों मूर्ख बना रहा विपक्ष?

2010 में भी कांग्रेस लाई थी NPR, हमारी सरकार में लोगों को क्यों मूर्ख बना रहा विपक्ष?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून और NPR के मुद्दे पर विपक्ष पर तीखे हमले किए. पीएम ने कहा कि 2014 से पहले की तत्कालीन सरकार भी 2010 में NPR लाई थी, लेकिन तब विपक्ष में बैठी BJP ने सवाल खड़े नहीं किए थे. मोदी ने कांग्रेस से पूछा कि अब वो NPR को लेकर लोगों से झूठ क्याों बोल रहे हैं, जनता को क्यों मूर्ख बना रहे हैं. देखिए वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday launched a blistering attack on opposition parties on their attempt to misguide and misinform the nation on Citizenship Amendment Act, National Population Register and Article 370. Mounting a strong defence for National Population Register, the prime minister said that parties which conducted the NPR during their terms were opposing it to play vote bank politics. Watch video.

Advertisement
Advertisement