प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए चीन को चेतावनी दे दी. मन क बात में उन्होंने कहा कि भारत दोस्ती निभाना भी जानता है, आंख में आंख गढ़ा कर जवाब देना भी जानता है. रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारे में कई मोर्चे पर चीन को जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सैकड़ों आक्रांताओं ने देश पर हमला किया लेकिन भारत इससे भव्य होकर सामने आया. प्रधानमंत्री होने के नाते उन्होंने किसी देश का नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना जरूर कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर, आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है. देखिए वीडियो.