scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पूरे देश के लिए एक राशन कार्ड का ऐलान, देखें क्या बोले पीएम मोदी

VIDEO: पूरे देश के लिए एक राशन कार्ड का ऐलान, देखें क्या बोले पीएम मोदी

PM Modi Address the Nation Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 4 बजे देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आज कोरोना के बढ़ते खतरे पर अपनी बात रखी. देश में कोरोना के कहर के बीच ये छठा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी देश से मुखातिब हुए. पीएम मोदी ने अपने भाषण में पूरे देश के लिए एक राशन कार्ड का ऐेलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में एक राशनकार्ड पर काम किया जाएगा. आज अगर सरकार सबको राशन दे रही है तो उसका क्रेडिट अन्नदाता किसान औऱ दूसरा ईमानदार टैक्सपेयर को जाता है. देखें वीडियो.

Speaking about the novel coronavirus pandemic, PM Modi said that there has been some carelessness in observing social distancing norms. PM Modi also said that work is ongoing to bring out a one-nation-one-ration-card system that will further aid in the welfare of the poor. Watch video.

Advertisement
Advertisement