प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने ना सिर्फ चीन के खिलाफ लामबंदी में कामयाबी पाई बल्कि वो धर्म के सहारे दोनों देशों के बीच दोस्ती का पुल मजबूत करने में भी सफल रहे. पीएम सुबह वीसक डे के कार्यक्रम में भी पहुंचे, जहां बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई. इस बीच कोलंबो से डायरेक्ट काशी की एक उड़ान को भी मंजूरी मिली है. इसके अलावा प्रधानमंत्री तमिल जनता को भी संबोधित करने पहुंचे जहां उन्हें सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.