केंद्र सरकार की मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की बदजुबानी पर मचा बवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुलह-सफाई से भी नहीं थमा. प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में बड़े सधे अंदाज में विपक्ष से कहा कि मंत्री की माफी और उनके दखल के बाद सदन की कार्यवाही चलने दें लेकिन ना राज्यसभा, ना लोकसभा. हर जगह हंगामा होता रहा.
PM modi statement on sadhvi case in loksabha