नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर जहां एक ओर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करने की घोषणा की है. वहीं दूसरी तरफ अटकलों का बाजार गर्म है. देश के लोग और मीडिया सोच रही है कि आखिर इस मौके पर वे कौन सी बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. क्या कैश निकालने की सीमा में इजाफा होगा या फिर और नए नोट चलन में आएंगे ताकि लोगों की परेशानी कम हो...
PM Modi new year surprize plan over demonetisation?