scorecardresearch
 
Advertisement

Video: फ्रांस में पीएम मोदी भारतीयों से रूबरू, 370 पर दिया बड़ा बयान

Video: फ्रांस में पीएम मोदी भारतीयों से रूबरू, 370 पर दिया बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान शुक्रवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने पहली बार प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आने वाले पांच साल के विजन को आगे रखा. साथ ही पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में आर्ट‍िकल 370 पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब देश में टेंपरेरी की कोई जगह नहीं है, गांधी और बुद्ध के देश में टेंपरेरी को निकालते-निकालते 70 साल चले गए. मुझे तो समझ वहीं आ रहा कि हंसना है या रोना है.

On Friday, Prime Minister Narendra Modi intract with Indian Community in Peris during his France visit. This is first interaction with Non residential Indians after wining Lok Sabha elections. PM Modi presented five years vision In his speech. He also hit opposition during talking over scraping Article 370 in Jammu and Kashmir. To know, what was special in his speech, watch the video.

Advertisement
Advertisement