scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना के कोहराम के बीच पीएम मोदी का 6वां संबोधन, देखें कब क्या कहा

कोरोना के कोहराम के बीच पीएम मोदी का 6वां संबोधन, देखें कब क्या कहा

देश में कोरोना का कोहराम शुरू होने के बाद ये छठवां मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी देश से मुखातिब होंगे. संकटकाल में मोदी वक्त-वक्त पर देश को रास्ता दिखाते रहे हैं. लॉकडाउन और महामारी के संकट के दौर में लोगों का हौसला बढ़ाते रहे हैं .एक बार फिर देश की जनता पीएम मोदी के संबोधन का इंतजार कर रही है. आज जब शाम 4 बजे पीएम मोदी देश की जनता से रूबारू होंगे तो हर कोई उन्हें सुनने के लिए बेताब है. कोरोना काल में पीएम मोदी का ये छठवां संबोधन होगा. इससे पहले अलग अलग मौकों पर पीएम मोदी 5 बार कोरोना काल में देश की जनता को संबोधित कर चुके हैं. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi will be addressing the nation on 30 June at 4 pm. This would be the sixth address to the nation since the outbreak of the pandemic.Modi had last addressed the nation on May 12 when he had announced a 20-lakh-crore financial package to boost the economy recovering from coronavirus-induced lockdown. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement