प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को अपनी पहली चीन यात्रा पर रवाना होंगे. पीएम मोदी 14 से 16 मई तक चीन में रहेंगे. पीएम ने चीन के ट्वीटर 'वेयबो' पर कहा 21वीं सदी एशिया की सदी है. इसलिए एशिया की जिम्मेदारी है कि 21वीं सदी युद्ध से दूर रहे.
PM modi twitts before china visit 21 century is the century of Asia