पीएम मोदी के नेपाल दौरे का आगाज हो चुका है. इस दौरे में धर्म की छटा भी होगी. कूटनीति का दांव भी होगा. दोस्ती की बात होगी. तो रिश्ते के कुछ पेंच भी सुलझेंगे. PM ने कहा कि हमारी माता, आस्था, प्रकृति, संस्कृति सब एक हैं. उन्होंने कहा कि मां जानकी के बिना अयोध्या भी अधूरी है. मित्रता का बंधन मुझे यहां खींच कर ले आया है. नेपाल के बिना भारत का इतिहास-विश्वास अधूरा है. नेपाल के बिना हमारे धाम भी अधूरे हैं और हमारे राम भी अधूरे हैं.