मोदी कैबिनेट ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि नए निर्देश 1 मई से लागू हो जाएंगे. अब सिर्फ राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और लोकसभा स्पीकर ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि 1 मई तक प्रधानमंत्री भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली दोपहर दो बजे कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देंगे.