प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के दौरान संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने कुंभ मेले में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर(पैर पखारकर) उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. आखिर में प्रधानमंत्री सफाई कर्मचारियों से रूबरू हुए और बातचीत भी की.
Prime Minister Narendra Modi took a bath at Triveni Sangam in Prayagraj on Sunday. He also offered prayers at the ongoing Kumbh Mela. After this he washed the feet of sanitation workers and honored them, who worked in the Kumbh Mela 2019. In the end, the Prime Minister met with clean staff and talked to them. Watch this video for more details.