scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: रात 8 बजे का कीजिए इंतजार, देशवासियों को फिर संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कोरोना: रात 8 बजे का कीजिए इंतजार, देशवासियों को फिर संबोधित करेंगे पीएम मोदी

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि वे रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम के मुताबिक, वह इस वैश्विक महामारी से जुड़ी कुछ अहम बातें जनता के साथ साझा करेंगे. पीएम मोदी ने इससे पहले, 19 मार्च को भी देशवासियों को संबोधित किया था. उन्होंने इस रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी, जो काफी हद तक कामयाब भी रहा. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों से बाहर निकलने और नियमों का पालन न करने की खबरें सामने आने के बाद भी पीएम ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने देशवासियों को हिदायत दी थी कि वे इस लॉकडाउन को बेहद गंभीरता से लें. साथ ही राज्य सरकारों से भी अपील की थी कि वे कानून का सख्ती से पालन करवाएं. आज सभी देशवासियों की नजर एक बार फिर पीएम के संबोधन पर होगी.

Prime Minister Narendra Modi will be addressing the nation at 8 pm on Tuesday on the situation arising out of coronavirus outbreak and the efforts being taken to combat it. The prime minister has been regularly taking to social media, urging people to prepare themselves but not panic. He has asked people to follow lockdown instructions seriously while urging the state governments to ensure that people do not venture outside.

Advertisement
Advertisement