पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उन्हीं की पोट्रेट बनी शॉल भेंट की है. ये शॉल खास हैं. इस शॉल को कोयम्बटूर जिले में श्रीरामलिंग सोवदंबीगई हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव सोसयाटी के बुनकरों ने तैयार किया है. बता दें कि चेन्नई की सिल्क कपड़ों के बाजार में बेहद लोकप्रिय है. इस शॉल को इस तरह तैयार किया गया है कि इस पर राष्ट्रपति की तस्वीर जीवंत हो उठी है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पीएम मोदी को उनकी एक तस्वीर भेंट की.
PM Narendra Modi and Chinese president Xi Jinping exchanged gifts on Saturday. Both the leaders held a wide-ranging talks on the second day of Xi Jingping visit to Chennai.