प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज अपनी दोस्ती के दूसरे चैप्टर की तरफ बढ़ेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच सुबह करीब 10 बजे कोव रिसॉर्ट में बैठक होगी. दोनों नेता अकेले में करीब 40 मिनट तक बातचीत करेंगे. यहां जानें आज का शेड्यूल.
Prime Minister Narendra Modi and Chinese president Xi Jinping will again meet on Saturday in Mahabalipuram and will continue their talks. On the Day 2 of Chinese president visit, India and China will hold delegation level talks including top officials from both the countries to strengthen Indo-China ties. As per schedule, both the leaders will hold talks for around 40 minutes. Check out the schedule here.