प्रधानमंत्री के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तीन तलाक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. योगी ने ट्रिपल तलाक की तुलना द्रौपदी के चीरहरण से कर दिया. उन्होंने कहा इस मुद्दे में मुंह बंद रखने वाले भी अपराधी जैसे हैं.तीन तलाक पर योगी का तीखा प्रहार हुआ है. शायद तीन तलाक के मुद्दे पर इस तरह से मुखर होकर किसी राजनेता ने बयान नहीं दिया..योगी के इस बयान पर फौरन प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया. आजम खान से लेकर तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा कि मुश्किल उनकी है तो रास्ता भी वही तलाश करेंगे.