मोदी आज वाराणसी में हैं. यहां उन्होंने अपना भाषण शुरू करते ही सिक्युरिटी वालों को निर्देश दिया. वह बोले, ‘सिक्युरिटी वालों ने पर्दे बंद कर रखे हैं. थोड़ा थोड़ा खोल दो. थोड़ा हवा आए. क्या जाता है आपका. अंदर बैठे लोगों को थोड़ी हवा भी मिल जाए. इनको जरा टेंशन रहता है सिक्युरिटी का.’ इतना सुनते ही हॉल में ठहाके लगने लगे.