scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी जन्मदिन पर लेंगे मां का आशीर्वाद, करेंगे नर्मदा की पूजा अर्चना

PM मोदी जन्मदिन पर लेंगे मां का आशीर्वाद, करेंगे नर्मदा की पूजा अर्चना

आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी आज उनहत्तर(69) साल के हो गए. अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं, जहां पर वह अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा पीएम को सरदार सरोवर बांध भी जाना है, जो पहली बार पूरी तरह से भर गया है. कभी इसी डैम के लिए उन्होंने अनशन किया और बाद में इस का उद्घाटन भी किया. यहां जाने पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम.

Prime Minister Narendra Modi turns 69 on Tuesday. PM Modi arrived in Gujarat on Monday night and was received by a host of supporters and chief minister Vijay Rupani. PM Modi will perform a puja at the Narmada district of Gujarat and later will be meeting his mother Hiraben to seek her blessings and later. Here is how he will spent his day. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement