दिल्ली में शुक्रवार से यमुना किनारे श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) के विश्व सांस्कृतिक समारोह की शुरुआत हो गई है. श्रीश्री के मंच से संबोधन में मोदी ने कहा कि दूसरों के लिए जीना है तो हमें आर्ट ऑफ लिविंग चाहिए. पीएम ने कहा कि वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल कला का कुंभ मेला है.