scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी ने 370 हटाने को बताया सोचा-समझा फैसला, गि‍नाईं ये वज‍हें

पीएम मोदी ने 370 हटाने को बताया सोचा-समझा फैसला, गि‍नाईं ये वज‍हें

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. जिसमें उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर में देश के सभी हिस्सों में लागू कानून के नहीं लागू होने पर चिंता जताई. आगे उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर में आर्टिकल 370 को हटाने को सरकार द्वारा सोच-समझकर लिया गया फैसला बताया. साथ ही उन्‍होंने इसके पीछे की वज‍हें भी गिनाईं. ज्‍यादा जानकरी के लिए देखें ये वीडियो.

PM Modi in his address to the nation said that, the decision to make Jammu and Kashmir a Union territory for a brief period was a well thought decision. PM Modi also explained the reasons behind this step of his government, Watch Video.

Advertisement
Advertisement