scorecardresearch
 
Advertisement

किन वजहों से मुमकिन हुआ टैक्स रिफॉर्म? पीएम मोदी ने बताया

किन वजहों से मुमकिन हुआ टैक्स रिफॉर्म? पीएम मोदी ने बताया

ईमानदार टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहन और कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक नए खास प्लेटफॉर्म की शुरुआत की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के दौर से शुरू देश के टैक्स सिस्टम में अब काफी बदलाव किए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान के दौरान ये भी बताया कि किन वजहों से ये टैक्स रिफॉर्म मुमकिन हो पाया है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday launched a platform to honour the honest taxpayers of the country. He said that it will be a new milestone in the structural reforms initiated by the government.PM Narendra Modi also explained what made these tax reforms possible. Watch the video.

Advertisement
Advertisement