scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना की दहशत, PM मोदी का ढाका दौरा रद्द

कोरोना की दहशत, PM मोदी का ढाका दौरा रद्द

कोरोना की दहशत दुनिया भर में बढ़ती जा रही है. इसी का असर है कि प्रधाननमंत्री मोदी को ब्रुसेल्स के बाद बांग्लादेश का दौरा भी रद्द करना पड़ा. इटली में तो चीन के बाद सबसे ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना वायरल का असर अब अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और समारोहों पर भी होने लगा है. बांग्लादेश ने शेख मुजीब-उर-रहमान जयंती शताब्दी समारोह रद्द कर दिया. 17 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उनका दौरा टल गया. इससे पहले यूरोपीयन यूनियन सम्मेलन भी कोरोना के कारण ही रद्द हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करने वाले थे. भारत में कोरोना के मामलों में एक ही दिन में 5 का इजाफा हो गया. सभी 5 लोग केरल के हैं. पांच में से तीन लोग. पति-पत्नी और उनका बेटा दोहा के रास्ते इटली के वेनिस से लौटे थे, लेकिन त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उन्होंने दोहा से पहले इटली जाने की बात छिपा ली थी. ये तीन लोग जिन रिश्तेदारों के संपर्क में आए उनमें से दो लोग बीमार पड़ने पर 5 मार्च को अस्पताल पहुंचे. जांच के बाद पता चला कि वो कोविड-19 यानी कोरोना नोवल वायरस से पीड़ित हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया कि अब टैवल हिस्ट्री नहीं बताया तो आपराधिक मामला दर्ज होगा.

Amid the growing threat of coronavirus in South Asia, Prime Minister Narendra Modi will not be visiting Dhaka after the centenary celebrations of Sheikh Mujibur Rehman (father of Bangladesh) birth anniversary were cancelled by the state government. On Sunday, Bangladesh confirmed its first batch of coronavirus cases. Three people, two of whom had recently returned from Italy, tested positive for Covid-19 as per official authorities.

Advertisement
Advertisement