प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय नौसेना के सबसे बड़े विमानवाहक जहाज आईएनएस विक्रमादित्य को देश को सौंप दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत किसी को आंख दिखाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन हम किसी के आगे आंख भी नहीं झुकाएंगे. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य भारत के सामरिक सामर्थ में एक नई ताकत जोड़ रहा है.