प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पीएम मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती लाना है. मोदी की राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से पहली मुलाकात 26 जून को वॉशिंगटन में होगी. यात्रा के प्रथम चरण में प्रधानमंत्री पुर्तगाल पहुंचेंगे. जहां वो प्रधानमंत्री ऐंटोनियो कोस्टा से मिलेंगे. पीएम मोदी पुर्तगाल में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी संवाद करेंगे.