जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने नए जम्मू कश्मीर और नए लद्दाख के निर्माण का वादा किया. साथ ही पीएम मोदी ने लद्दाख के विकास को लेकर कहा कि यहां स्पीरिचुअल टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म और इकोटूरिज्म का, सबसे बड़ा केंद्र बनने की क्षमता है. सोलर पावर जनरेशन का भी लद्दाख बहुत बड़ा केंद्र बन सकता है. अब वहां के सामर्थ्य का उचित इस्तेमाल होगा और बिना भेदभाव विकास के लिए नए अवसर बनेंगे. अब लद्दाख के नौजवानों की इनोवेटिव स्पिरिट को बढ़ावा मिलेगा, उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर संस्थान मिलेंगे, वहां के लोगों को अच्छे अस्पताल मिलेंगे, इंफ्रास्ट्रक्चर का और तेजी से आधुनिकीकरण होगा. राष्ट्र के नाम संदेश में पीएम मोदी ने कश्मीर और लद्दाख के नवनिर्माण को लेकर कई वादे और दावे किए. क्या हैं मोदी सरकार के ये दावे और वादे, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
PM Narendra Modi addressed for the first time after scraping the article 370. In his address, PM Modi promised to build new Jammu Kashmir and Ladakh after this new decision. PM also made some promises regarding the re-formation of Ladakh and Jammu Kashmir. He also talked about the future plan and possibilities for development in Ladakh. What promises PM Modi made, Watch video to know.