प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे हमेशा से विपक्षी दलों के निशाने पर रहे हैं, उनके हर दौरे पर विपक्षी दल सवाल जरूर उठाते रहे हैं. हाल ही में आरटीआई के तहत जो खुलासा हुआ है उससे विपक्षी दलों को पीएम पर निशाना साधने का नया हथियार मिल गया है. आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पीएम मोदी ने 48 महीने के अपने शासनकाल में अब तक कुल 41 विदेश दौरे किए हैं, जिसमें वो 50 देशों की यात्रा कर चुके हैं. इस यात्रा के दौरान कुल 355 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.