scorecardresearch
 
Advertisement

देश में Vaccine बनाने का न्योता, Terrorism पर प्रहार, देखें UNGA में PM Modi का पूरा संबोधन

देश में Vaccine बनाने का न्योता, Terrorism पर प्रहार, देखें UNGA में PM Modi का पूरा संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं. पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत को लोकतंत्र की जननी बताया और आजादी के 75 साल पूरे होने का जिक्र किया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसे चेताया और अफगानिस्तान की स्थिति का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी को दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही यूएन के मंच से पीएम मोदी ने देशों को भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने का न्योता भी दिया. देखें संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी का पूरा संबोधन.

In his address at the 76th session of the United Nations General Assembly, PM Modi invited the world's vaccine makers to come to India. He also said that India became the first country to develop a DNA-based vaccine. Also, PM Modi highlights India's inclusive democracy and its importance to the world. Watch PM Modi's full address at UNGA.

Advertisement
Advertisement