ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम (EEF) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं, 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत प्रकृति को बचाने के लिए कई कदम उठा रहा है. PM मोदी ने कहा कि पूर्वी हिस्से में विकास के लिए भारत 1 बिलियन डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट देगा.
While speaking at the Eastern Economic Forum PM Narendra Modi said that he is inspired by vision of President Vladmir Putin for the Far East. It is clear that vision of Putin is in line with the development of the people of this region. It is similar to our vision of Sabka Saath, Sabka Vikaas. PM Modi also has annnouned that India will give dollar 1 billion Line of Credit for the development of Russia's Far East region.