प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सांसदों के साथ संसद भवन की कैंटीन में किया लंच. कैंटीन में पीएम मोदी ने शाकाहारी खाने के लुत्फ उठाया. प्रधानमंत्री ने 29 रुपए की थाली खाई. पीएम ने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और छेदी पासवान को भी खाना खिलाया. प्रधानमंत्री ने बाकायदा बिल भी दिया और रजिस्टर पर लिखा. अन्नदाता खुश रहें...