हिंदुस्तान के त्रिदेव क्या मिलकर कर पाएंगे कश्मीर में अत्याचार और हिंसा का सर्वनाश? क्या भारत की तिकड़ी ने जम्मू-कश्मीर समस्या को लेकर कोई मास्टर प्लान तैयार कर लिया है? जबसे नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. गृहमंत्री की कुर्सी चुनावी चाणक्य अमित शाह ने संभाली है. और अजित डोवाल फिर से एनएसए नियुक्त हुए हैं. यही उम्मीद देश के मन में जग रही है. क्योंकि तीन दशक से आतंक को झेल रहा कश्मीर और उसके दर्द से तड़पता पूरा देश कह रहा है, बस अब और नहीं.
The re-election of Prime Minister Narendra Modi has once again raised the question over Kashmir issue. Speculations are being made that PM Modi, Home Minister Amit Shah and NSA Ajit Doval are preparing a master plan to resolve the Kashmir issue. Watch the video for more details.