प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के बीच जन औषधि केंद्र (दुकानों) के संचालकों से रूबरू हुए. मौका था जन औषधि दिवस का. पीएम मोदी ने जन औषधि दिवस और होली पर बधाई भी दी. पीएम मोदी ने सेहत से जुड़े मुद्दों पर देश को संबोधित किया और कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए. साथ ही उन्होंनेयाद दिलाया कि कैसे नमस्ते करने की परंपरा कोराना में कारगर हो सकती है. इस दौरान असम के गुवाहाटी से अशोक कुमार ने अपनी डायबिटीज के मरीज होने की बात बताई और जन औषधि केंद्र से मिले फायदों को लेकर धन्यवाद दिया. इस बातचीत के दौरान अशोक कुमार माइक को लेकर असहज दिखाई दिए. इस पीएम मोदी ने उन्हें सलाह दी कि आप माइक की चिंता न करें.