रविवार को पीएम मोदी गुजरात के आणंद पहुंचे. जहां उन्होंने अमूल के चॉकलेट प्लांट का शुभारंभ किया. उन्होंने अमूल को सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा कि आज करीब 1100 करोड़ रुपयों के उद्धाटन का शिलान्यास करने का आप सभी ने मौका दिया. मैं किसान परिवारों का आदरपूर्वक वंदन करते हुए प्रणाम करता हूं. अमूल आज 40 देशों में एक ब्रांड बन गया है.
On Sunday, PM Modi reached Anand of Gujarat. Where he launched Amul's Chocolate Plant.