scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: मोदी ने वीर जवानों को सुनाया बुद्ध का संदेश, देखें क्या बोले पीएम

VIDEO: मोदी ने वीर जवानों को सुनाया बुद्ध का संदेश, देखें क्या बोले पीएम

लेह के वॉर मेमोरियल हॉल ऑफ फेम पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने सेना के अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात की. बाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित किया.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है. संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वीर जवानों को गौतम बुद्ध का संदेश भी सुनाया. देखें क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

While addressing the Jawans in Leh, PM Narendra Modi said that we have tripled the defence allocation for border areas. That way, we have ensured that your needs are fulfiled faster and in a more efficient manner. Gautam Buddha had said that courage is compassion, courage in passion, courage is chosing the right path. Watch the video to see what else PM Narendra Modi said.

Advertisement
Advertisement