चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे. पीएम मोदी का ये दौरा अचानक था, जिससे हर कोई चौंक गया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे. यहां पर सीनियर अधिकारियों ने उन्हें मौके की जानकारी दी. पीएम मोदी ने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे संवाद भी किया. नीमू पोस्ट समुद्री तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक पोस्ट में से एक माना जाता है. पीएम मोदी के इस दौरे से ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या पीएम मोदी गलवान घाटी भी जाएंगे? देखें लेह से ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Tensions between India and China have risen after the Galwan valley clash between the two countries militaries, in which 20 Indian soldiers martyred. Meanwhile, PM Modi has reached Ladakh with CDS Bipin Rawat to review the ground situation. Now the question arises, will PM Modi visit Galwan valley? Watch this ground report.