scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी का विपक्ष पर हमला,आपके नक्शे कदम पर चलते तो धारा-370 नहीं हटती

PM मोदी का विपक्ष पर हमला,आपके नक्शे कदम पर चलते तो धारा-370 नहीं हटती

राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने लोकसभा में लगभग 100 मिनट तक बोला. इस दौरान पीएम ने CAA, अनुच्छेद-370, सरकार के काम काज पर विस्तार से चर्चा की. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कुछ पंक्तियां पढ़ी. पीएम ने सर्वेश्वर दायल को उद्धृत करते हुए कहा-लीक पर वे चलें जिनके चरण दुर्बल और हारे हैं. हमें तो जो हमारी यात्रा से बने, ऐसे अनिर्मित पथ ही प्यारे हैं. साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोला. देखें ये वीडियो.

Replying to the address of President during the Motion of Thanks, Prime Minister Narendra Modi highlighted decisions on Article 370, triple talaq and Ram Janmabhoomi as achievements of his government. PM Narendra Modi also targeted the opposition and said that citizens of India have not only changed the Sarkar. They want the Sarokar to be changed as well.If we had worked according to old ways and thoughts then-Article 370 would never have been abrogated. Watch this video.

Advertisement
Advertisement