प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर देश को 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया. इस बार उन्होंने जल संकट, सूखा, शिक्षा, गंगा सफाई, गैस सब्सिडी जैसे मसले पर बात की. मोदी ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए सरकारें अपना काम रही हैं, लेकिन इसके लिए नागरिकों के प्रयासों की भी जरूरत है.