देश में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर संसद के सेंट्रल हाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा- हमारा संविधान हम भारत के लोग से शुरू होता है. हम ही इसकी ताकत है, हम ही इसकी प्रेरणा है और हम ही इसका उद्देश्य हैं. मैं जो कुछ भी हूं समाज के लिए हूं. देश के लिए हूं यही कर्तव्य भाव हमारी प्रेरणा का स्त्रोत है. आइए अपने गणतंत्र को हम कर्तव्यों से ओतप्रोत नई संस्कृति की तरफ लेकर जाएं. नेक नागरिक बनें. मैं कामना करता हूं कि यह संविधान दिवस हमारे संविधान के आदर्शों को कायम रखे. हमारे संविधान निर्माताओं ने जो सपना देखा तो उसे पूरा करने की शक्ति दे.
PM Narendra Modi on Tuesday addressed Parliament on Constitution Day. PM Modi said, the Constitution of India highlights both rights and duties of citizens. This is a special aspect of our Constitution. Let us think about how we can fulfill the duties mentioned in our Constitution. Listen in to him here.