भारत और पाकिस्तान के बीच दरार बनी दीवार को आज तोड़ दिया गया और करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोल दिया गया. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुनानक देव जी की तपोभूमि गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में जाकर मत्था टेका और प्रसाद लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सिख समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है.. देखें पीएम मोदी का संबोधन.
While speaking at the inauguration of the Integrated Check Post of Kartarpur Corridor at Dera Baba Nanak in Gurdaspur, PM Modi said that it will now be easy to pay obeisance at Darbar Sahib gurudwara after opening of Kartarpur corridor. He added that opening of Kartarpur corridor and integrated check post will bring double happiness.