scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पीएम ने की देशवासियों के त्याग की तारीफ, सुनिए क्या कहा

VIDEO: पीएम ने की देशवासियों के त्याग की तारीफ, सुनिए क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने लॉकडाउन को 3 मई तक जारी रखने का ऐलान किया. पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. पीएम के मुताबिक, लोगों की तपस्या और त्याग की वजह से भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है. पीएम ने कहा कि वह जानते हैं कि लोगों को कितनी दिक्कते आई हैं. किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी तो कोई घर-परिवार से दूर है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में और क्या कहा, वीडियो में सुनें.

PM Narendra Modi has announced the extension of the complete lockdown of the country till May 3. In his address to the Nation PM Modi praised citizens of the country for their sacrifices. He said I know the kinds of difficulties the people of India have been tolerating for days to protect the country. You have faced difficulties with food, work, but you are still resolved to fight. Watch his address to Nation.

Advertisement
Advertisement