प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बैठक के बाद पुलवामा हमले के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बहुत बड़ी गलती की है, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है. सरकार ने पाकिस्तान को दिया हुआ मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है. देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा.
Prime Minister Narendra Modi condemned the Pulwama terror attack and pay tribute to soldiers who lost their lives. He says our security forces have been given full freedom. We have full faith in their bravery. PM Modi says, If our neighbour which is totally isolated in the world thinks it can destabilise India through its tactics and conspiracies, then it is making a big mistake.