scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो को मोदी ने कहा अलविदा, पोस्ट डिलीट

VIDEO: चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो को मोदी ने कहा अलविदा, पोस्ट डिलीट

भारत का चीन के खिलाफ डिजिटल जंग जारी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो को छोड़ दिया है. पीएम मोदी ने जता दिया कि जो वो कहते हैं उस पर खुद भी सख्ती के साथ अमल करते हैं. इस पर पीएम के दो लाख 44 हजार फॉलोअर थे. इस पर मौजूद पीएम के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं. पीएम ने इस पर कुल 115 पोस्ट किए थे पांच साल में. वीओ को चीन का ट्वीटर मान जाता है. देखें वीडियो.

Amid boycott China call lauds in the nation and ban on many Chinese social media website, Prime Minister Narendra Modi quit form microblogging website Weibo. Weibo was started in 2009. PM Modi has deleted all 115 posts from the website. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement