आतंक छोड़ ना यार, जी हां, ये वो संदेश है जो भारत ने पाकिस्तान को दिया. मियां नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी की बातचीत का लब्बोलुआब यही है. लेकिन क्या पाकिस्तान की बातों का यकीन किया जा सकता है. आखिर नवाज शरीफ ने प्रेस को संबोधित करते हुए आतंक शब्द का एक बार भी जिक्र क्यों नहीं किया. हालांकि शरीफ ने मोदी को ईद के बाद पाकिस्तान आने का न्योता दे डाला.